अली नए नटवरलाल |
April 10 2011 |
खोदा पहाड़ और निकली चुहिया, लगता है हसन अली को जस्टिस तहिलयानी ने खूब पहचाना है, क्या वे महज नटवरलाल के नए अवतार हैं? जिनका काम फर्जी कागजों, बैंक अकाऊंट्स के जरिए विभिन्न कंपनियों को लोन दिलाने के नाम पर चूना लगाना भर था। हसन अली का बेटा भी हैदराबाद की एक कंपनी में मामूली नौकरी करता है। लगता है हमारी जांच एजिंसियां अली की पड़ताल में चूक गई हैं। |
Feedback |