अरूण बनाम सलमान |
October 08 2012 |
पिदले दिनों जद (यू) के राज्यसभा सांसद एन.के.सिंह के साथ राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरूण जेटली अमेरिका पहुंचे। वहां उन्हें कोलंबिया यूनिवर्सिटी में आर्थिक उदारीकरण और एफडीआई को लेकर एक बहस में हिस्सा लेना था। और अपने राजनीतिक विरोधी सलमान खुर्शीद को एफडीआई को लेकर दलीलों में परास्त करना था। जाहिर है वाक्य शैली में माहिर जेटली अपनी पूरी तैयारी के साथ कोलंबिया पहुंचे थे। पर वहां पहुंचकर उन्हें ज्ञात हुआ कि सलमान खुर्शीद तो बहस के लिए आ ही नहीं रहे हैं। यूपीए सरकार के सिरमौर ने एफडीआई पर मौजूदा संकटों को देखते हुए उन्हें दिल्ली में ही बने रहने का निर्देश दिया है। यानी जेटली के तर्कों के तमाम अकाटय तीर उनके तरकश में ही रह गए। |
Feedback |