अमर की टूटी कमर |
August 01 2010 |
अमर सिंह की सियासत को बैकगेयर में डालने के बाद अब मुलायम सिंह यादव और रामगोपाल यादव उन्हें संसद में पिछली सीट पर बिठाने के लिए आमदा है। अभी प्रोफेसर रामगोपाल और मोहन सिंह ने राज्यसभा के सभापति को यह पत्र लिखा है कि अमर सिंह को संसद की स्थायी समिति, स्वास्थ्य से हटाया जाए, मुलायम-भ्राता का आरोप है कि अमर सिंह की टर्की की एक दवाई कंपनी से सांठ-गांठ है और इसी कंपनी के लिए वे भारत में लियाजन भी करते हैं, और इसी कंपनी के बुलावे पर हालिया दिनों में उन्होंने टर्की की यात्रा भी की थी। जाने माजरा क्या है? |
Feedback |