अभी तो जवां हैं राजनाथ

December 20 2009


अपनी अध्यक्षीय कुर्सी छिनने के बाद मौजूदा पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह करेंगे क्या? यह भी कोई पूछने की बात है और हम पहले भी इस कॉलम में इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि ठाकुर नेता अब अपना सारा ध्यान यूपी पर लगाएंगे और राहुल गांधी के मिशन 2012 के समक्ष एक महती चुनौती पेश करेंगे, राहुल भी युवा हैं और राजनाथ भी अपने को युवा ही समझते हैं सो वे यूपी के नेताओं को इन दिनों दनादन फोन दाग रहे हैं और अपने घर आमंत्रित कर रहे हैं चाय-पानी पर, पर राजनाथ की लिस्ट में ज्यादातर वैसे क्षत्रप शुमार हैं या तो जो चुनाव हारे हुए हैं या जिनका राज्य में कोई खास जनाधार नहीं, मसलन कलराज मिश्र, ओम प्रकाश सिंह, विनय कटियार आदि-आदि।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!