अब टूटेगा चिदंबरम का भ्रम

February 19 2010


लगता है सियासत के बदलते दस्तूर को अब पढ़ने में नाकाबिल साबित हो रहे हैं पी.चिदंबरम, वरना €या बात हो गई कि जो दस जनपथ सदैव उन्हें अपनी नजरों में बिठाए रखता था आज पी.सी.को लेकर दस का वह दम नहीं देखा जा रहा, लुंगी वाले ताऊ को तो अब निरंतर यह डर सता रहा है कि कहीं दस जनपथ उन्हें अपनी नजरों से गिरा न दे! पिछले दिनों अपने एक उद्योगपति मित्र की पुत्री की शादी में भाग लेने पी.सी.कोलकाता गए अपने चर्चित-कुचर्चित पुत्र कार्तिक के साथ। पर आधिकारिक तौर पर उनकी इस मीटिंग को दिखलाया गया कि वे न€सली समस्या के समाधान हेतु आहूत एक जरूरी मीटिंग में भाग लेने कोलकाता गए हैं। ताजा जानकारियों के मुताबिक इस विवाह समारोह में हिस्सा लेकर पी.सी. बुरी तरह फंस गए हैं। €योंकि उद्योगपति आर.पी.गोयनका के पुत्र संजीव गोयनका का भाजपा कने€शन अब कोई छुपी बात नहीं रह गई है, और यह भी सर्वज्ञात है कि कैसे संजीव गोयनका के साथ भाजपा के चंद बड़े नेताओं की दांत कटी-रोटी के रिश्ते हैं, वाजपेयी के दžाक दामाद रंजन भट्टाचार्य तो संजीव के सबसे करीबी मित्रों में शुमार होते हैं, संजीव ने सोनिया, प्रधानमंत्री व प्रणबदा को अपनी पुत्री के Žयाह में शामिल होने का खुद न्यौता दिया था, पर कांग्रेस की ओर से ले-देकर आए बस पी.सी, सुशील कुमार शिंदे, श्रीप्रकाश जायसवाल और वासन, वहीं भाजपा की ओर से मुरली मनोहर जोशी और रविशंकर प्रसाद मौजूद थे। गोयनका परिवार के लाख चाहने के बावजूद मनमोहन सिंह या प्रणबदा में से कोई भी कोलकाता नहीं पहुंचा, €योंकि इन्हें मालूम था कि गोयनका परिवार की भगवा नजदीकी को सोनिया गांधी कभी पसंद नहीं करती, पर लगता है कि सžाा के चतुर सुजान पी.सी.ने यह समझने-बुझने में देर कर दी है, देर-सबेर उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

 
Feedback
 
  1. Manish Anand Says:

    Well Said. It is not only P.C. who has ultimately to pay, lot more so called highly educated ministers are there. In a way they are conspiratorially changing the policies and face of INDIA and are in such a hurry to sit in the laps of handfuls of AMERIACAN corporate controlling the world economy, is surprising. These new age learned Politicians Tharoor, Jairam, Sibbal, P.C. and many more so called highly educated with western ethics and sciences are ruining the future of 1000 millions peoples of India. Their self motivated vested interests are very slowly but constantly leading towards economic slavery of US. People can give hundreds of arguments as we are “argumentative Indians” and justify them but the truth is visible on national television itself. How our ministers are indulged in selling and buying IPL teams, how our ministers are stealthily changing the policies, weakening government institutions and selling the education, health etc to private parties. It is not only these politicians but also a large number of NGOs have been working on this for long years with a strong backup of corporate and now with likeminded ministers they are doing all what American corporate wanted to do for a long time. Open your eyes. All these ministers will have to pay…..If we Indians don’t want to pay…..

Download
GossipGuru App
Now!!