अथ श्री भागवत कथा |
November 21 2009 |
अगर संघ अडवानी से त्रस्त है, तो भाजपा भी संघ के नए नेतृत्व से पस्त है। जहां पहले संघ की परंपरा में सर संघ चालक के कार्यक्रम दो वर्ष पूर्व ही तय हो जाते थे, वहीं संघ के नए मुखिया भागवत कुछ इस कदर उत्साही हैं कि अभी उन्होंने हालिया दिनों में यह फरमान जारी कर दिया कि उनके 28 कार्यक्रम, प्रेस कांफ्रेंस सहित लगाए जाएं, अब दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है, भाजपा नेताओं को तो जैसे सांप सूंघ गया हो कोई भी भागवत के प्रोग्राम में अपनी दिलचस्पी नहीं दिखा रहा। |
Feedback |