अडवानी की हैरानी |
April 22 2010 |
अडवानी जी अपनी ही पार्टी से बेहद नाराज हैं और नाराजगी का आलम यह कि पिछले दिनों न तो वे भाजपा के स्थापना दिवस समारोह में ही आए और यहां तक कि पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक को संबोधित करने से भी मना कर दिया। घड़ी-घड़ी बदल जाने वाले गडकरी से अडवानी की नाराजगी इस बात को लेकर है कि अडवानी ने गडकरी से राय-विचार करके ही उमा भारती और गोविंदाचार्य को भाजपा में वापिस आने का निमंत्रण दिया था, पर पल में तोला पल में माशा गडकरी अब इस मामले से हाथ झाड़ रहे हैं, यहां तक कि शिवराज चौहान भी दिल्ली आकर अडवानी को तेवर दिखा गए और खम्म ठोंक कर कह गए कि अगर उमा को पार्टी में लेना है तो पहले मेरा इस्तीफा ले लो। पार्टी वालों के इस नए रंग-ढंग से हैरानी में हैं अडवानी। |
Feedback |