अडवानी की फ्लॉप यात्रा |
November 19 2011 |
अडवानी की बहुप्रचारित जन चेतना यात्रा बस समाप्त होने वाली है। यूपी के बिजनौर के धामपुर में अडवानी की सभा में 5 हजार कुर्सियां लगाई गईं थीं। पर इसमें से दस फीसदी कुर्सियां ही बस भर पाईं। अडवानी नाराज हुए अनंत कुमार की ओर मुड़े और बेहद तल्खी से कहा-‘सिंपली रिडिकुलस।’ उत्तराखंड में भाजपा की सरकार है सो वहां भीड़ जुटाने के पुख्ता इंतजाम हुए। सरकारी बसों में लोग भरकर लाए गए, प्रदेश सरकार ने भीड़ जुटाने के लिए अपनी सारी मशीनरी दांव पर लगा दी तब कहीं जाकर लोग जुटे। |
Feedback |