| अगस्त-सितंबर में राष्ट्रीय परिषद |
|
May 28 2012 |
|
जैसा कि पहले से अटकलें लग रही थी कि भाजपा की मुंबई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी खासी हंगामाखेज होगी, खूब उठापटक हुई, मोदी का कद बढ़ा तो कई कद वाले नेता नेत्रियों ने न सिर्फ पार्टी में अपनी किरकिरी कराई, अपितु कार्यकर्ताओं में भी अपना विश्वास खोया। तमाम अटकलों के बीच पार्टी का संविधान संशोधन गडकरी के लिए नए अध्यक्षीय मायने लेकर आया, जाहिर है इस संशोधन का फायदा पार्टी के प्रदेश व जिला अध्यक्षों को भी मिलेगा। जैसाकि सूत्र बताते हैं कि आगामी अगस्त-सितंबर माह में पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई जाएगी जिसमें इस संशोधन प्रस्ताव को औपचारिक अनुमोदन प्राप्त हो जाएगा। यानी गडकरी 2015 तक के लिए फिर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिए जाएंगे। |
| Feedback |