अंबानी की प्रेम कहानी |
July 05 2010 |
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी जब अपने प्राइवेट बोईंग बिजनेस जेट-2 में उड़ान भर रहे थे, तो यूं अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया, एक ‘एयर पॉकेट’ में फंसकर इनका विमान तेज हिचकोले खा गया, यह अंबानी दंपत्ति के डिनर का वक्त था, ‘टर्बुलेंस’ इस कदर अचानक आया था कि खाने से भरी प्लेट नीता के हाथों से छूटकर उनके महंगे कपड़ों पर जा गिरी, अपने कपड़ों और अपने महंगी प्लेट का यह हश्र देखकर नीता की आंखें भर आईं, अपनी पत्नी की आंखों में यूं बेवजह के आंसू भला कैसे देख सकता था विश्व का पाचवें नंबर का सबसे अमीर आदमी, सो अपना पहला गुस्सा तो मुकेश भाई ने पायलट पर उतारा और उन्हें झिड़कने के बाद, उन्होंने डिजाइनर क्राकरी बनाने वाली विदेशी कंपनी ‘रोसन थाल’ को फोन लगा दिया और उन्होंने कंपनी से जानना चाहा कि क्या वे ऐसा बर्तन डिजाइन नहीं कर सकते जो खराब से खराब परिस्थितियों में भी पलटे नहीं, बहरहाल ‘प्रॉन्टो रोसन थाल’ की एक पूरी टीम ऐसी क्राकरी के इजाद में जुटी है जो लाख विषम परिस्थतियों में भी पलटे नहीं, अब भला विश्व के 5वें सबसे अमीर आदमी को नाराज करने का जोखिम कौन उठा सकता है और खासकर ऐसे में जब यह मसला उनकी प्रियतमा से जुड़ा हो। |
Feedback |