(Hindi) राहुल की यात्रा पर सवाल |
December 26 2022 |
राहुल गांधी जब अपनी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मध्य प्रदेश पहुंचे तो वहां पहले से एक प्रेस कांफ्रेंस आहूत थी। जयराम रमेश ने पत्रकारों से जैसे ही कहना शुरू किया कि ’हमने बड़ी मेहनत कर यात्रा का रूट बनाया है’, राहुल ने उन्हें बीच में टोकते हुए कह दिया-’यह कांग्रेस की यात्रा नहीं है और न ही मेरी यात्रा राजनैतिक है।’ इस पर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले का दर्द था कि ’जब हम राजनीति में हैं तो हमारी यात्रा गैर राजनीतिक कैसे हो सकती है? कुछ सिविल सोसाइटी वाले लोग राहुल जी को भ्रमित कर रहे हैं।’ यात्रा की फोटो में भी राहुल आम लोगों के साथ नज़र आ रहे हैं, पर राहुल नेताओं कों अपने मंच पर भी स्थान नहीं दे रहे। मसलन सचिन पायलट ने मध्य प्रदेश में यात्रा ज्वॉइन की तो राहुल उन्हें देख कर चौंके-’अच्छा आप भी आए हुए हैं?’ पर पायलट को मंच पर जगह नहीं मिली। आष्चर्य है कि यूपी के बड़े नेता लगातार यात्रा से दूरी बना कर रख रहे हैं, इसका आशय क्या है? |
Feedback |