बदले अवतार में युवराज |
December 22 2013 |
परसेप्शन मैंनेजमेंट की एक विदेशी कंपनी ‘आईपैन’ ने राहुल गांधी की नई ब्रांडिंग का जिम्मा संभाल लिया है। इस कंपनी को राहुल की इमेज मेकिंग के लिए कितना पैसा दिया जा रहा है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है पर इस कंपनी के लोगों ने सबसे पहले वरिष्ठï स्तंभकारों से संपर्क साधा है और उनसे राहुल के बारे में कुछ पॉजिटिव लिखने का अनुरोध किया है। इस कंपनी के अभियान का फौरी असर दिखने लगा है लोकसभा बिल को लेकर राहुल की सकारात्मक छवि सामने आई है। इसके अलावा जाट आरक्षण, व्हिसल ब्लोअर बिल तथा तेलंगाना मुद्दे पर राहुल की भूमिका व उनकी सक्रियता को नए सिरे से परिभाषित करने की चेष्टïा हो रही है। अब बदले परिदृश्य में राहुल को ‘लीडर अगेंस्ट करप्शन’ के तौर पर प्रोजेक्ट किया जा रहा है। |
Feedback |