येदुरप्पा ने जब अपने मंत्री को डपटा

May 26 2020


कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा में अपनी पूर्ववर्त्ती छवि के साए से बाहर निकलने की छटपटाहट साफ देखी जा सकती है। इस कोरोना संकट में भी वे बेहद ’प्रो-एक्टिव’ होकर अपना राज-काज चला रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने अपनी ही सरकार के कानून मंत्री जे सी मधुस्वामी को बेतरह डपट दिया। मधुस्वामी जो तुमकुरू जिले से आते हैं, जब मंत्री जी कोलार से गुज़र रहे थे तो उन्होंने देखा कि किसानों की समस्या को लेकर एक महिला वहां धरने पर बैठी है, और
घटनास्थल पर भारी भीड़ भी जुटी है। मधुस्वामी ने अपनी गाड़ी से उतर कर उस महिला को बुरी तरह डपट दिया, उस पर जोर-जोर से चिल्लाने लगे कि ऐसे वक्त में जब हर तरफ कोरोना का आतंक है तो वह ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ का ध्यान क्यों नहीं रख रही हैं, मंत्री इस कदर उस औरत पर बमके कि उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जब यह बात येदुरप्पा के संज्ञान में आई तो उन्होंने फौरन फोन लगा कर उस महिला से बात की और मंत्री की ओर से माफी मांगते हुए कहा-’भले वे बात ठीक कह रहे थे, पर उनका कहने का तरीका गलत था। आज हममें से हर किसी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ही चाहिए।’ फिर
येदुरप्पा ने मधुस्वामी को फोन कर हड़काया और कहा सार्वजनिक स्थलों पर मंत्रियों के बात- व्यवहार और आचरण से संयम झलकना चाहिए, इसी बात को आप अच्छे ढंग से भी कह सकते थे। येदुरप्पा की इन बदली भाव-भंगिमाओं के लिए अब सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!