बॉलीवुड का दीवाना यादव परिवार

January 25 2016


कभी सपा के लोग साइकिल की सवारी गांठने में सिद्धहस्त माने जाते थे, और पार्टी के बड़े नेताओं का जुड़ाव भी सीधे जमीन से था। नेताजी के मुख्यमंत्रित्व काल में भी अमर सिंह ही सपा के बॉलीवुड कनेक्शन हुआ करते थे, चुनांचे नेताजी को फिल्मी सितारों से मिलवाना हो, उनसे सपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करवाना हो या सैफई में उन्हें नचवाना हो, इसकी पूरी बागडोर अमर सिंह के हाथों में हुआ करती थी। अब वक्त बदल गया है, प्रदेश की कमान अखिलेश के पास है, बॉलीवुड को लेकर अखिलेश के मन में एक अतिरेक स्नेह का भाव शुरू से लहराता रहा है, सो अब बॉलीवुड सितारों की प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री तक सीधी पहुंच है, जो भी सितारा जब भी चाहे यूपी के सीएम से सीधी बात कर सकता है। इस बार सैफई महोत्सव में हर छोटे-बड़े सितारों के साथ यादव परिवार को सेल्फी लेते देखा गया, अपनी कुछ पसंदीदा अदाकाराओं को सीएम के साथ न सिर्फ सेल्फी लेते देखा गया, बल्कि अकेले में अंतरंगता से बतियाते भी देखा गया।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!