वित्त मंत्री का मित्र प्रेम |
January 22 2017 |
टीवी के एक नामधन्य पत्रकार जो वित्त मंत्री अरुण जेटली के मुंहलगे मित्रों में शुमार होते हैं, एक दिन उनके साथ अकेले में बैठे थे, सो बातों ही बातों में उन्होंने वित्त मंत्री से पूछ लिया-’सच बताइए, आपको नोटबंदी के बारे में पहले से कुछ पता नहीं था न?’ जेटली टाल गए, कुछ और बात करने लगे। पत्रकार महोदय से रहा नहीं गया, उन्होंने आग्रहपूर्वक फिर पूछ लिया-’अरुण जी, सच बताइए न आपको पता था?’ जेटली हौले से मुस्कराए और बोले-’जरा गौर से देख लीजिएगा, उस नोटिफिकेशन पर दस्तखत मेरे ही हैं। |
Feedback |