वित्त मंत्री का मित्र प्रेम

January 22 2017


टीवी के एक नामधन्य पत्रकार जो वित्त मंत्री अरुण जेटली के मुंहलगे मित्रों में शुमार होते हैं, एक दिन उनके साथ अकेले में बैठे थे, सो बातों ही बातों में उन्होंने वित्त मंत्री से पूछ लिया-’सच बताइए, आपको नोटबंदी के बारे में पहले से कुछ पता नहीं था न?’ जेटली टाल गए, कुछ और बात करने लगे। पत्रकार महोदय से रहा नहीं गया, उन्होंने आग्रहपूर्वक फिर पूछ लिया-’अरुण जी, सच बताइए न आपको पता था?’ जेटली हौले से मुस्कराए और बोले-’जरा गौर से देख लीजिएगा, उस नोटिफिकेशन पर दस्तखत मेरे ही हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!