क्या शाह की दोबारा नहीं होगी ताजपोशी?

October 30 2015


संघ का शीर्ष नेतृत्त्व भाजपा के सिरमौर अमित शाह से खार खाए बैठा है। बिहार चुनावों के बाद उनकी क्लास ली जा सकती है। संघ से जुड़े विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि पिछले पांच-छह महीनों में भाजपा के दर्जन भर से ज्यादा शीर्ष नेताओं ने संघ के तीनों प्रमुख नेताओं मोहन भागवत, दत्तात्रेय होसबोले और कृष्ण गोपाल से मिल कर यह शिकायत लगाई है कि पार्टी नेताओं के प्रति शाह का रवैया अहंकारपूर्ण है। भाजपा के एक प्रमुख नेता ने तो यहां तक कहा कि वे पिछले आठ महीनों से शाह मिलने का वक्त मांग रहे हैं, पर शाह को उनसे मिलना नागवार गुजर रहा है। उन्हें शाह की ओर से मिलने का वक्त नहीं दिया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि संघ नेतृत्त्व शाह के मसले पर गंभीरता से विचार कर रहा है, भले ही शाह पार्टी को बिहार जितवा लाएं पर बतौर अध्यक्ष उनकी पुनः ताजपोशी खतरे पड़ गई है। पार्टी के अगले अध्यक्ष के लिए तीन नाम फिर से चर्चा में आ गए हैं-राजनाथ सिंह, ओम माथुर और जेपी नड्डा।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!