क्या चंद्रपुर में भी जालंधर दुहराया जाएगा?

June 19 2023


महाराष्ट्रके एकमात्र कांग्रेसी सांसद सुरेश उर्फ बालू धानोरकर के अचानक निधन से चंद्रपुर सीट खाली हो गई है। अब चंद्रपुर उपचुनाव में यहां कांग्रेस से प्रत्याशी कौन होगा इसको लेकर पार्टी नेताओं में कोहराम मचा है। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले दिवंगत धानोरकर की विधायक पत्नी प्रतिभा को यहां से मैदान में उतारना चाहते हैं, वहीं पार्टी नेताओं का एक और तबका चंद्रपुर के पूर्व सांसद और टेªड यूनियन नेता नरेश पुगलिया को यहां से टिकट दिए जाने का पक्षधर है। 2019 लोकसभा चुनाव के नामांकन के एक दिन पहले तब के शिवसेना विधायक धानोरकर कांगे्रस में ‘ाामिल हुए थे, वे बड़े ‘ाराब व्यवसायी थे, उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं थी ‘ाायद इसीलिए उस वक्त उन्होंने मुकुल वासनिक और विजय वडीटवार जैसे दिग्गज नेताओं को भी अपने पक्ष में कर लिया और इन्हीं नेताओं ने तब पुगलिया को बागी होने से रोक लिया था। 2019 में गठबंधन के तहत चंद्रपुर सीट शिवसेना कोटे से भाजपा के पाले में आ गई थी इसी वजह से बालू को आनन-फानन में शिवसेना छोड़ कांग्रेस का दामन थामना पड़ा था। वहीं इस सीट के प्रबल दावेदार नरेश पुगलिया राहुल गांधी के खास विश्वस्तों में ‘ाुमार होते हैं। याद कीजिए जब राहुल गांधी विदर्भ में लीलावती और कलावती से मिलने उनके घर गए थे तो राहुल के कहने पर पुगलिया ने ही इन दोनों की आर्थिक मदद की थी। विदर्भ के एक किसान जिन्होने एक क्रांतिकारी बीज का अविष्कार किया था, जब उसने आत्महत्या कर ली तो राहुल के कहने पर ही पुगलिया ने उनके पुत्र की ‘बल्लारपुर पेपर मिल’ में नौकरी लगवायी। पार्टी का एक गुट यहां दिवंगत धानोरकर की पत्नी प्रतिभा को टिकट दिए जाने का विरोध कर रहा है और कह रहा है कि पार्टी जालंधर उपचुनाव से सबक सीखे जहां कांग्रेस के दिवंगत सांसद की पत्नी कमलजीत कौर को यहां हार का मुंह देखना पड़ा और 24 साल बाद कांग्रेस ने अपनी जालंधर की परंपरागत सीट आप के हाथों गंवा दी।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!