मुंडे परिवार का भाजपा से मोहभंग

June 19 2023


महाराष्ट्र में भाजपा को ओबीसी जातियों के करीब लाने में गोपीनाथ मुंडे की एक अहम भूमिका रही है। पर उनके नहीं रहने पर उनकी बेटियों और उनके परिवार की ‘ानैःशनैः भाजपा से दूरियां बढ़ने लगी हैं। इसका एक नज़ारा पिछले दिनों महाराष्ट्र में अहिल्या होल्कर की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में दिखा। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री और भाजपा नेता पंकजा मुंडे बोलते-बोलते अपनी रौ में बोल गईं‘ मैं किसी चीज़ से नहीं डरती, डरना हमारे खून में नहीं है, अगर कुछ नहीं मिला तो खेत में गन्ना काटने चली जाऊंगी।’ पर इससे एक कदम आगे बढ़कर पंकजा ने यह भी कह दिया-‘बीजेपी मेरी हो सकती है, पर बीजेपी की मैं नहीं।’ कहते हैं 2019 का विधानसभा चुनाव हारने के बाद से ही पंकजा अपनी पार्टी से नाराज़ चल रही हैं। उन्हें लगता है कि उनकी पार्टी के ही कुछ नेताओं नें साजिश कर उन्हें चुनाव में हरवा दिया। जब वो मंत्री थीं तब इन पर ‘चिक्की घोटाले’ का आरोप लगा था। अभी इस अप्रैल माह में उनके परिवार के स्वामित्व वाली एक चीनी मिल पर जीएसटी का छापा पड़ गया, इसी वजह से इन दिनों पंकजा का अपनी पार्टी से रिश्तों में कड़वाहट आ गई है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!