डोवल को मंत्री पद का दर्जा क्यों नहीं?

October 13 2014


प्रधानमंत्री के प्रिंसीपल सेक्रेटरी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल भले ही मोदी की आंखों के तारे हों और हालिया दिनों में 5 जनपथ पर उन्हें एक बड़ा बंगला रहने को आवंटित कर दिया गया हो, पर सवाल यह सबसे मौजू है कि आखिरकार क्यों अब तलक उन्हें मंत्री का दर्जा हासिल नहीं हो पाया है? सनद रहे कि जब एनडीए के शासनकाल में तब के लोकप्रिय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने खासमखास ब्रजेश मिश्र के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का पद सृजित किया था, तब मिश्र को भी मंत्री का दर्जा हासिल था, बाद में केंद्र में आई यूपीए-I और यूपीए-II सरकारों में भी इस परंपरा का निर्वहन हुआ। पर सवाल बड़ा है कि आखिरकार अजीत डोवल को क्यों अब तलक मंत्री पद से महरूम रखा गया है? क्या इसके पीछे मोदी की कोई सुविचारित नीति काम कर रही है?

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!