अगला संसदीय कार्य मंत्री कौन? |
May 04 2016 |
सेंट्रल हॉल में सुप्रिया सूले, जय पांडा, पूनम महाजन समेत अलग-अलग दलों के कई सांसदों की मजलिस जमी थी। और इस मजलिस में चर्चा का विषय था कि केंद्रीय संसदीय मंत्री वेंकैया नायडू का फ्लोर मैनेजमेंट इतना फ्लॉप क्यों हैं? जय पांडा की राय थी कि पीएम मोदी को अपना संसदीय कार्य मंत्री बदलना चाहिए, इस पर वहां मौजूद एक सांसद ने सुप्रिया सूले से पूछा कि ‘आपकी नज़र में भाजपा में कौन ऐसा व्यक्ति है जो अच्छा संसदीय कार्य मंत्री साबित हो सकता है?‘ सुप्रिया ने बिना कोई पल गंवाए, झट से निशिकांत दूबे का नाम ले लिया, जो गोड्डा, झारखंड से भाजपा के सांसद हैं। इस पर जय पांडा ने त्वरित टिप्पणी करते हुए सूले से कहा-‘क्या आपके पास कोई और नाम नहीं है?‘ सुप्रिया ने उतनी ही मासूमियत से पूछा-‘क्यों निशिकांत के नाम में क्या बुराई है?‘ |
Feedback |