यूपी में प्रियंका की जगह कौन? |
June 19 2023 |
कांग्रेस संगठन में बदलाव की कवायद चल रही है, क्योंकि प्रियंका गांधी ने यूपी छोड़ मध्य प्रदेश की ठौर पकड़ ली है, सो यूपी के लिए एक नए प्रभारी की तलाश जारी है। सूत्रों की मानें तो यूपी इंचार्ज के लिए प्रियंका खेमा अपनी ओर तारिक अनवर का नाम आगे कर रहा है, लेकिन सलमान खुर्शीद जैसे पार्टी के सीनियर नेता इस बात का विरोध कर रहे हैं। सलमान का तर्क है कि चूंकि यूपी में ठाकुर मुख्यमंत्री है तो कांग्रेस को किसी मुस्लिम की बजाए एक ब्राह्मण चेहरे को यूपी का प्रभारी बनाना चाहिए। इस कड़ी में मध्य प्रदेश के ब्राह्मण नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी का नाम आगे किया जा रहा है। हालांकि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कई मौकों पर राजनीति से संन्यास लेने की इच्छा जता चुके हैं फिर भी पार्टी का एक धड़ा यूपी प्रभारी के तौर पर उनके नाम की वकालत कर रहा है। कहते हैं यूपी इंचार्ज का फैसला पार्टी राहुल के अमरीका से वापिस लौटने के बाद ही करेगी। वहीं महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले को भी बदले जाने की चर्चा जोरों पर है। कहते हैं कांग्रेस के इस प्रदेश अध्यक्ष को लेकर महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने कांग्रेस हाईकमान से कई मौकों पर शिकायत की है कि पटोले की अनावश्यक बयानबाजी से गठबंधन धर्म को नुकसान पहुंचता है, ऐसे में किसी सीनियर कांग्रेसी को महाराष्ट्र की कमान दिए जाने की सुगबुगाहट है। |
Feedback |