कौन होगा अगला विजिलेंस कमिश्नर? |
December 08 2013 |
नए विजिलेंस कमिश्नर की रेस तेज हो गई है, फिलहाल इस रेस में जो दो लोग सबसे आगे चल रहे हैं वह हैं सीबीआई के विशेष डायरेक्टर के पद से हाल में ही रिटायर हुए सलीम अली तथा नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेसी हमले की कमान संभालने वाले गुजरात के आईएएस अधिकारी प्रदीप शर्मा। हालांकि एनएसजी के पूर्व महानिदेशक रहे राजन मेधेकर, एसएसबी के महानिदेशक अरुण चौधरी, वीरप्पन को मार कर ख्याति बटोरने वाले आईपीएस विजय कुमार और सीबीआई के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर विनीत गुप्ता भी इस रेस में शामिल हैं, पर कांग्रेस अपना दांव प्रदीप शर्मा पर लगाना चाहती है। जिससे एक तीर से दो शिकार हो सके। |
Feedback |