अगला कैबिनेट सचिव कौन? |
August 31 2014 |
अगले कैबिनेट सचिव के लिए रेस में 5 नाम शामिल हैं, जिनमें 1977 बैच के मणिपुर कॉडर के आलोक रावत, 1977 बैच के यूपी कॉडर के नावेद मसूद, 1977 बैच के जम्मू-कश्मीर कॉडर के माधव लाल, 1977 बैच के यूपी कॉडर के पी.के.सिन्हा और 1978 बैच के यूपी कॉडर के सौरभ चंद्रा की दावेदारी प्रबल मानी जा रही है। |
Feedback |