…और अंत में |
November 13 2017 |
गुजरात में भले ही कांग्रेस ने सियासी घमासान को दिलचस्प बना दिया हो, पर राजनैतिक पंडितों का मानना है कि वहां सरकार तो एक बारगी फिर से भाजपा की ही बनेगी। सूत्र बताते हैं कि हो सकता है नए मुख्यमंत्री के तौर पर नितिन पटेल या गणपत भाई वसावा का नंबर लग जाए। एक वक्त इस रेस में शंकर भाई चौधरी को भी शामिल बताया जा रहा था, पर लगता है फिलवक्त उनका समीकरण गड़बड़ा गया है। (एनटीआई-gossipguru.in) |
Feedback |