ईडी किसके जिम्मे होगा?

May 28 2023


ईडी डायरेक्टर संजय मिश्रा को केंद्र सरकार द्वारा तीसरा एक्सटेंशन दिए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को खासी झाड़ लगाई है, अदालत ने केंद्र सरकार के इस फैसले कई सवाल भी उठाए हैं, इसके बाद से ही प्रवर्तन निदेशालय के नए निदेशक की तलाश शुरू हो गई है। आईएएस, आईपीएस और आईआरएस अफसर ही ईडी चीफ का जिम्मा उठाते हैं। सूत्रों की मानें तो इस वक्त ईडी चीफ की रेस में दो लोग प्रमुखता से आगे चल रहे हैं, इनमें से एक 1989 बैच के आईपीएस अफसर तिहाड़ जेल के डीजीपी संजय बेनीवाल हैं और रेस में दूसरा नाम है 1987 बैच के आईआरएस अफसर प्रवीण कुमार का जो इस वक्त अहमदाबाद में इंकम टैक्स के प्रिंसिपल डीजी हैं। ईडी के मौजूदा चीफ संजय मिश्रा का तीसरा सेवा विस्तार इस साल नवंबर में खत्म हो रहा है। वे सबसे पहले नवंबर 2018 में 2 साल के लिए ईडी डायरेक्टर नियुक्त किए गए थे, फिर इन्हें 2020 में से एक साल का सेवा विस्तार दिया गया। इसके बाद नवंबर 2021 में केंद्र सरकार ’सेंट्रल विजिलेंस कमिश्नर एक्ट’ में बदलाव कर एक अध्यादेश लेकर आई जिससे कि उनके परम प्रिय संजय मिश्रा को कार्यकाल का एक और विस्तार दिया जा सके। सनद रहे कि संजय मिश्रा 1984 बैच के राजस्व सेवा के अधिकारी हैं। 95 फीसदी विपक्षी नेताओं पर चल रही ईडी की जांच की कमान भी इनके पास ही है। विपक्षी नेताओं की यह फेहरिस्त काफी लंबी है जिसमें सोनिया, राहुल, प्रियंका, रॉबर्ट वाड्रा, डीके शिवकुमार, हेमंत सोरेन, फारूक, उमर व महबूबा मुफ्ती, अनिल देशमुख जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!