कौन है शाएना एन.सी?

January 25 2014


भाजपा की पेजथ्री नेता शाएना एन.सी ने महाराष्टï्र से भाजपा के कोटे से राज्यसभा में आने के लिए सबसे जोरदार लॉबिंग की, यहां तक कि उनके लिए पूरा ‘बांबे क्लब’ एक जुट होकर कदमताल कर रहा था, सूत्र बताते हैं कि शीर्ष उद्योगपति रतन टाटा, मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, कुमारमंगलम बिड़ला और सुब्रत राय सहारा ने शाएना की पैरवी भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से की, शाएना के पिता नाना चुड़ा सामा मुंबई के शेरिफ रह चुके हैं, जिन्होंने एक मुस्लिम लडक़ी से निकाह किया था, यह मुस्लिम युवती रिश्ते में वाहनमती की मौसी लगती हैं, यानी शाएना की मां जहां मुस्लिम है, वहीं उनके पिता गुजराती और शाएना ने स्वयं एक मारवाड़ी युवक से शादी रचाई है। पर संघ और भाजपा प्रमुख की यह सोच शाएना की महत्वाकांक्षाओं के रास्ते का रोड़ा साबित हो रही है कि ये इस द$फे किसी ग्लैमरस चेहरे को भाजपा के कोटे से उपकृत नहीं करना चाहते।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!