कौन है संगमा का उत्तराधिकारी?

April 11 2016


पूर्व स्पीकर और सांसद पूर्णो संगमा की मृत्यु के बाद उनका परिवार तय नहीं कर पा रहा है कि संगमा के निधन से रिक्त हुई मेघालय की तुर्रा सीट से परिवार का कौन सा व्यक्ति चुनाव लड़ेगा। सूत्र बताते हैं कि दिवंगत संगमा की पत्नी चाहती हैं कि इस सीट से उनकी पुत्री अगाथा संगमा, (जो यूपीए काल में पहले भी इस सीट से जीत दर्ज कर मनमोहन सरकार में मंत्री रह चुकी हैं,) फिर से चुनावी मैदान में उतरें। वहीं संगमा द्वारा नवगठित एनपीपी के लोग चाहते हैं कि इस सीट से दिवंगत संगमा के पुत्र कॉन्रेड संगमा चुनाव लड़ें, जो अभी राज्य की राजनीति में सक्रिय हैं। कांग्रेस ने पूरे परिदृश्य पर नज़र बनाए रखी है, अगर संगमा परिवार का कोई उत्तराधिकारी भाजपा के टिकट या उसके समर्थन से चुनावी मैदान में उतरता है तो उसके खिलाफ कांग्रेस भी अपना उम्मीदवार देगी। अगर संगमा परिवार का यह व्यक्ति निर्दलीय या फिर एनपीपी के चुनाव चिन्ह पर मैदान में उतरता है तो कांग्रेस उसके र्निविरोध चुने जाने का रास्ता साफ कर सकती है। सूत्र बताते हैं कि अभी कुछ दिनों पूर्व स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने दिवंगत संगमा की पत्नी को फोन किया और उनसे कहा कि उन्हें परिवार की बेहद चिंता है, सो परिवार मिल-बैठ कर तय कल लें कि पुत्र या पुत्री किसको चुनावी मैदान में उतारना है, ताकि भाजपा उन्हें अपना पूरा समर्थन दे सके। पर दिवंगत संगमा की पत्नी ने मोदी को टालते हुए कहा कि उनका परिवार अभी सदमे में हैं, सो ऐसी बातें सोचने का यह सही वक्त नहीं है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!