कब होंगे चंद्रपुर व पुणे के उपचुनाव?

June 19 2023


महाराष्ट्र के पुणे के भाजपा सांसद गिरिश बापट और चंद्रपुर के कांग्रेसी सांसद सुरेश नारायण उर्फ बालू धानोरकर के निधन से यह दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। एक संभावना यह भी जतायी जा रही है कि इन दोनों सीटों के उपचुनाव महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के साथ करा दिए जाएं, सूत्र बताते हैं कि भाजपा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव समय पूर्व कराना चाहती है जिससे कि वहां कि मौजूदा राजनीतिक अथिरता से पार पाया जा सके। भाजपा अपने पूर्व सांसद हंसराज गंगाराम अहीर से चंद्रपुर के उपचुनाव में उतरने को कह रही है, अहीर इस वक्त राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हैं, सूत्र बताते हैं कि उन्होंने यह कहते हुए पार्टी नेतृत्व के इस ‘आफर’ को ठुकरा दिया कि महज चंद महीनों के लिए चुनाव में इतना धन झोंकने का क्या औचित्य, जब अगले कुछ महीनों में 24 के आम चुनाव होने ही हैं। ऐसे में देवेंद्र फड़नवीस ने दिवंगत धानोरकर की विधायक पत्नी प्रतिभा धानोरकर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की पेशकश की है। पर भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व फिलहाल धानोरकर परिवार से एक दूरी बनाए रखने का पक्षधर है, क्योंकि ईडी इन दिनों धानोरकर परिवार के नागपुर में बने उस आलीशान होटल की जांच में जुटी है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!