मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस का अध्यक्ष बने 6 माह से भी ज्यादा वक्त गुज़र गया है, पर वे अब भी अपनी नई टीम का गठन नहीं कर पाए हैं। कहते हैं कि इसके पीछे खड़गे की संचालन समिति के वे 47 सदस्य खासे एक्टिव हैं, जो नहीं चाहते कि अपनी नई टीम की घोषणा के साथ पार्टी अध्यक्ष उनकी उपयोगिताओं को दरकिनार कर दें। सोनिया गांधी और राहुल गांधी की ओर से भी खड़गे पर दबाव है कि वे जल्द से जल्द अपनी नई टीम का ऐलान कर दें। कहते हैं इस बाबत पिछले 2-3 दिनों से खड़गे अपनी कोर टीम के साथ
मैराथन बैठक में जुटे हैं, जिससे कि वे अपनी नई टीम को एक चेहरा-मोहरा दे पाएं। सूत्र बताते हैं कि भूपिंदर सिंह हुड्डा को हरियाणा चुनाव में ‘फ्रीहैंड’ देने की तैयारी है। हुड्डा अपने पुत्र दीपेंद्र हुड्डा को पश्चिमी यूपी का प्रभार दिए जाने की लॉबिंग कर रहे हैं। राजनीति से संन्यास की इच्छा जता चुके उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत वर्किंग कमेटी का हिस्सा बने रहना चाहते हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस के दोनों पुराने व महत्त्वपूर्ण नेता यानी कमलनाथ और दिग्विजय सिंह 75 पार के हो गए हैं पार्टी अपने युवा व नए चेहरों को आगे लाना चाहती है, पर इसके लिए ये नेता द्वय तैयार नहीं दिखते। मध्य प्रदेश के ही एक युवा नेता जीतू पटवारी का नाम सामने आ रहा है, खड़गे उन्हें अपनी टीम में एक महत्त्चपूर्ण जिम्मेवारी सौंपना चाहते हैंं।