वेणु ने ऐसा क्या कहा?

April 02 2018


इस मंगलवार को लोकसभा में कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल ने सदन में अन्नाद्रमुक के सदस्यों से जाने ऐसा क्या कह दिया कि नौबत मारपीट की आ पहुंची। हुआ कुछ ऐसा कि जब स्पीकर सुमित्रा महाजन ने अन्नाद्रमुक सदस्यों के वेल में आ जाने पर सदन स्थगित कर दिया तो सांसदगण एक-एक कर सदन से बाहर आने लगे। ठीक उसी वक्त सोनिया गांधी के पीछे बैठे वेणुगोपाल ने कथित तौर पर अन्नाद्रमुक सांसदों से तमिल में कुछ ऐसा कह दिया कि वे भड़क उठे और वे वेणुगोपाल की ओर लपके। यह तो षुक्र है कि सोनिया ने इस पूरे मामले की नजाकत को भांपते, फौरन अपनी जगह से उठ खड़ी हुईं और अपने दोनों हाथ उठाकर अन्नाद्रमुक सांसदों को रोकने में कामयाब हुईं, यह नजारा जैसे ही कांग्रेस के युवा सांसद को देखने को मिला, वे भागकर आए और वेणुगोपाल के इर्द-गिर्द एक घेरा बना लिया। चूंकि उस वक्त तक सदन स्थगित हो गया था, तो पत्रकार गैलरी भी खाली थी, एक उत्तर भारतीय पत्रकार इत्तफाक से वहां मौजूद था और वह सारा नज़ारा देख रहा था, तब उसने कांग्रेसी सांसदों से जानना चाहा कि वेणुगोपाल ने आखिर ऐसा क्या कह दिया था, जो इतना हंगामा बरप गया, तो जवाब मिला-’जब आप इसकी रिपोर्ट ही नहीं कर सकते तो उस तमिल षब्द को जानकर क्या करेंगे?’ और यह बात सियासी नेपथ्य में दफन हो गई।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!