क्या करें केजरीवाल |
February 01 2014 |
केजरीवाल सरकार के अफसर यानी बाबू लोग मज़े में हैं, हाथ-पांव फैलाकर आराम फरमा रहे हैं, उनका मानना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास सरकारी काम-काज देखने का वक़्त ही नहीं है, भले ही वे प्रेस में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हों पर सच्चाई तो यह है कि केजरीवाल जी का आधा वक़्त मीडिया व मंत्रियों के संग निकल जाता है और बाकी का समय वे पार्टी के कामकाज यानी आने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियों में लगा देते हैं, तो ऐसे चल रही है आम आदमी की दिल्ली। |
Feedback |