तेजस्वी अगर पहले चेत जाते

April 07 2023


तेजस्वी यादव के लिए आने वाला वक्त मुश्किल भरा हो सकता है। भाजपा की पूरी कोशिश होगी कि किसी भी प्रकार से जांच एजेंसियां उन्हें दोषी करार दे ताकि कोर्ट में भी इस पर मुहर लग जाए और वे चुनाव लड़ने से अयोग्य करार दिए जाएं। कहते हैं जांच एजेंसी से जुड़े बिहार के कुछ अधिकारियों ने तेजस्वी को पहले ही आगाह कर दिया था कि ’वे अपना कागज-पतर ठीक कर लें, जल्दी ही उनके परिवार पर दबिश होने वाली है’, पर तेजस्वी ने उनकी बातों को तब मजाक में उड़ा दिया था। इसके बाद राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने अपने घर दिल्ली में तेजस्वी के सम्मान में एक चाय पार्टी रखी थी, जिसमें विभिन्न पार्टियों के नेताओं के अलावा आईबी के एक पूर्व डायरेक्टर भी तशरीफ लाए थे। ये पूर्व डायरेक्टर भी बिहार से ही हैं। उस पूर्व डायरेक्टर ने तब ही तेजस्वी को सावधान करते हुए कहा था-’आपके घर सीबीआई व ईडी की पूरी टीम छानबीन के लिए आने वाली है।’ तब तेजस्वी ने उनकी बातों को यह कहते हुए मजाक में उड़ा दिया था कि ’पंडित जी ध्यान रहे कि हम पंडित नहीं हैं न, आएंगे तो लाठी से लाठी बजा देंगे।’ ऐसे ही मौकों के लिए कहा गया है-विनाशकाले, विपरीत बुद्धि!

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!