क्या होगा ‘बिग वॉर-3’ का आगाज़?

January 02 2017


‘पार्लियामेंटेरियन’ पत्रिका के इसी जनवरी अंक में डेनमार्क के जाने-माने भविश्यवेक्ता विस्टी लार्सन ने नरेंद्र मोदी को लेकर कई भविश्यवाणियां की हैं। लार्सन के मुताबिक आने वाले 5 विधानसभा चुनाव में मोदी को उनकी नीतियों का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है यानी इन चुनावों में भाजपा आषा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाएगी। नोटबंदी का असर और इसके दुश्परिणाम मई 2017 तक देखे जा सकते हैं। सितंबर 2017 से लेकर 2018 के प्रारंभ तक अपने पड़ोसी मुल्क चीन और पाकिस्तान से सीमा पर तनाव बना रहेगा और छुटपुट लड़ाईयां भी हो सकती है। तुला की चक्रदशा में जब 2019 में अगला आम चुनाव होगा तो उसमें नरेंद्र मोदी फिर से चुन कर सरकार में आ सकते हैं। राहुल गांधी के भविश्य के बारे में विस्टी लार्सन का कहना है कि नए साल में राहुल को पार्टी में सबसे बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है यानी वे पार्टी अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं, विपक्षी दलों के महत्व और प्रभाव में बढ़ोतरी होगी, राहुल भी पहले से ज्यादा पॉपुलर होंगे, पर उन्हें साल के उत्तरार्द्ध में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा। पत्रिका के इसी अंक में प्रोफेसर के.एन.राव की उस भविश्यवाणी को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है जिसमें राव ने यह दावा किया है कि इस नए साल में तीन परमाणु संपन्न मुल्कों में भयंकर लड़ाई छिड़ सकती है। पाकिस्तान की आड़ में चीन हम पर आक्रामक होगा। बांग्लादेश में किंचित उदारवादी शेख हसीना सरकार की जगह कोई कट्टरपंथी विचारों वाली सरकार काबिज हो सकती है इससे भारतीय हितों को खतरा है। वहीं ज्योतिषाचार्य डॉ. अजय भाम्बी का दावा है कि प्रधानमंत्री के संग देश के युवाओं का मोहभंग हो सकता है और देश में अन्ना आंदोलन की तरह ही एक नए युवा आंदोलन की शुरूआत होगी। 2017 में अमित शाह के नेतृत्व के समक्ष भी महती चुनौतियां उछलेंगी।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!