राहुल के लिए इंतजार |
August 02 2015 |
मां का दिल है कि मानता नहीं और राहुल हैं कि एक साथ इतनी जिम्मेदारियां उठाने के लिए किंचित तैयार नहीं दिखते। सोनिया गांधी चाहती हैं कि इस सितंबर माह में राहुल की ताजपोषी बतौर कांग्रेस अध्यक्ष हो जाए, पर इसके लिए जरूरी औपचारिकताओं की षुरूआत अब तलक नहीं हो पाई है, यानी सबसे पहले बतौर अध्यक्ष राहुल के नाम को सीडब्ल्यूसी यानी कांग्रेस कार्य समिति की मंजूरी मिलनी चाहिए, फिर अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी के सदस्य इस पर अपनी रज़ामंदी की मुहर लगाएंगे, और इस नए चुनाव के बाद कांग्रेस का प्लेनरी सेषन (यानी महाधिवेषन) आहूत होता है, जो इस प्रस्ताव को स्वीकार या अस्वीकार करता है। यानी राहुल को अध्यक्ष बनाए जाने की प्रक्रिया खासी लंबी है, पर अब तलक इस दिषा में कोई पहल होते नहीं दिखती, तो क्या कांग्रेस को अपने नए अध्यक्ष के लिए अभी और इंतजार करना होगा? |
Feedback |