विनोद शर्मा बीजेपी के द्वारे |
March 02 2014 |
कांग्रेस के एक वरिष्ठï नेता, जो 10 जनपथ से अपनी नजदीकियों की वजह से हरियाणा के हुड्डïा सरकार में मंत्री हैं, दो टीवी चैनल तथा दर्जन भर पंचतारा होटलों के मालिक हैं, ठीक पहचाना आपने, वही विनोद शर्मा अपने एक टीवी चैनल के प्रमुख दीपक चौरसिया के साथ यूं अचानक लोगों को बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के 38, अशोक रोड स्थित निवास पर दिख गए। सूत्रों की मानें तो वे हरियाणा के करनाल संसदीय सीट से भाजपा का टिकट मांग रहे थे, उन्हें बताया गया कि समझौते के तहत यह सीट पहले ही सहयोगी दल हरियाणा जनहित कांग्रेस को दे दी गई है, तो 2014 के चुनावी महाभारत को एक नया माएने देने की नीयत रखने वाले विनोद शर्मा की नज़र अब कुरूक्षेत्र पर टिक गई है, जहां से एक और बड़े उद्योगपति नवीन जिंदल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ते हैं। |
Feedback |