गुजरात कांग्रेस में मच सकती है भगदड़

May 07 2017


शह व मात की सियासत की नब्ज समझने वाले नरेंद्र मोदी और उनके अनुचर अमित शाह ने गुजरात फतह की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इस बात के कयास कहीं पहले से लगाए जा रहे हैं कि गुजरात में विधानसभा चुनाव समय से पूर्व हो सकते हैं। इस बात को मद्देनजर रखते भगवा आकांक्षाओं को मूर्त्त रूप देने के लिए निकट भविष्य में कांग्रेस के कई दिग्गज भाजपा के पाले में आ सकते हैं। सूत्र बताते हैं कि गुजरात कांग्रेस के दिग्गज नेता शंकर सिंह वाघेला कांग्रेस नेतृत्व से बेतरह नाराज़ हैं, वे कांग्रेस के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे हैं, यहां तक कि जब पिछले दिनों राहुल गांधी गुजरात पधारे तो वाघेला उनके कार्यक्रम में भी नहीं पहुंचे। सूत्र बताते हैं कि इसके बाद अपनी निजी पहल से राहुल ने सीधे वाघेला से बात की। बातचीत के क्रम में वाघेला ने राहुल के समक्ष कुछ कड़ी शर्त्तें रख दीं, इनमें से एक शर्त्त थी कि इस चुनाव में उन्हें कांग्रेस अपना चेहरा बनाए, और शर्त्त नंबर दो कि उन्हें टिकट वितरण में पूरी छूट दी जाए, कम से कम 100 टिकट वे अपनी मर्जी से बांटना चाहते हैं। कहते हैं राहुल ने वाघेला से साफ कर दिया है कि इस चुनाव में कांग्रेस अपनी ओर से कोई सीएम प्रत्याशी घोषित नहीं करेगी। सूत्रों का दावा है कि मुंबई के एक मर्चेंट नामधारी बिजनेसमैन के मार्फत वाघेला निरंतर भाजपाध्यक्ष शाह के संपर्क में है। इस बिजनेसमैन को शाह का बेहद करीबी माना जाता है। इसके अलावा यह भी माना जा रहा है कि टीम शाह ने अभी से गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री अमर सिंह चौधरी के पुत्र तुशार और माधव सिंह सोलंकी के पुत्र भरत सोलंकी से भी अपने तार जोड़ रखे हैं और ये दोनों कभी भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!