वाड्रा का माजरा |
April 05 2014 |
सोनिया गांधी के राय बरेली से पर्चा दाखिल करने के दौरान प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा की गैर मौजूदगी कईयों को हैरान करने वाली थी, क्योंकि अब से पहले सोनिया के हर नामांकन के दौरान प्रियंका व रॉबर्ट उनके साथ देखे जाते रहे हैं, जबकि रॉबर्ट ने राय बरेली जाने की पूरी तैयारी कर रखी थी, तब ऐन वक्त पर सोनिया का संदेशा आया कि जब तक देश में चुनाव चल रहे हैं तब तक रॉबर्ट सोनिया व राहुल के साथ सार्वजनिक रूप से न दिखें, क्योंकि रॉबर्ट का जिक्र आते ही उनके लैंड-डील के मामलों को विपक्ष उठाने लगता है। पर जहां तक प्रियंका गांधी का सवाल है उन्हें राहुल गांधी के अमेठी में पर्चा दाखिल करते वक्त उनके साथ वहां देखा जा सकेगा, दूसरी सबसे अहम बात यह कि अमेठी व रायबरेली दोनों ही संसदीय क्षेत्रों में प्रचार व चुनाव प्रबंधन की कमान प्रियंका के पास रहेगी, और अब प्रियंका का अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त राय बरेली व अमेठी में गुजारा करेंगी। |
Feedback |