मुरादाबाद से 19 का चुनाव लड़ सकते हैं वाड्रा |
April 02 2017 |
यह बात कोई सप्ताह भर पहले की है, गांधी परिवार की जाज्वल्यमान भविष्य प्रियंका गांधी को राजस्थान के रणथंबौर नेशनल पार्क में छुट्टियां बिताने जाना था, अपने परिवार के साथ, उनका बेटा अपनी आंख की चोट से उबर रहा था, कि प्रियंका को एक नई अंतर्दृष्टि प्राप्त हुई, गांधी परिवार से जुड़े विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि प्रियंका ने गांधी परिवार के पुराने वफादारों को अपने घर चाय पर बुलाया। इनमें से एक नामधन्य टेक्नोक्रेट हैं, दूसरे सज्जन कालांतर में बड़े पत्रकार और एक प्रमुख अंग्रेजी दैनिक के संपादक रह चुके हैं। प्रियंका ने इन लोगों से कहा कि इनका जुड़ाव इंदिरा जी के जमाने से कांग्रेस के साथ रहा है, पर अभी समय थोड़ा ठीक नहीं चल रहा है, उन्हें भाई राहुल के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है और वह चाहती हैं कि आने वाले दिनों में राहुल को कांग्रेस की पूरी तरह से जिम्मेदारी मिले, उन्हें पार्टी अपना अध्यक्ष घोषित करे और 2019 का आम चुनाव राहुल के नेतृत्व में लड़ा जाए। और अगर उसके बाद सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चलता है तो वह भी सक्रिय राजनीति में उतर आएंगी। सूत्रों का दावा है कि प्रियंका ने अपने शुभचिंतकों से यह भी कहा कि रॉबर्ट (वाड्रा) सक्रिय राजनीति में आने को बेहद उत्सुक हैं और हो सकता है कि 2019 का चुनाव वे कांग्रेस की टिकट पर मुरादाबाद से लड़ें। वहां से बाहर निकल कर गांधी परिवार के ये पुराने वफादार खान मार्केट के एक रेस्तरां में जाकर बैठे और समवेत स्वर में एक गुहार लगाई गई कि कांग्रेस का समय आने वाले दिनों में और बुरा हो सकता है। |
Feedback |