उत्तराखंड का दंड

February 16 2014


12 वर्षों के लंबे इंतज़ार के बाद हरीश रावत को उत्तराखंड की गद्दी क्या मिली, कईयों के नासूर हरे हो गए हैं। सूत्र बताते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा कैंप रावत की गद्दी हिलाने में अभी से जुट गया है, इस कैंप के 5 कांग्रेसी विधायक एक बड़े बिजनेस हाउस के निरंतर संपर्क में हैं, इस बिजनेस हाउस के अगुआ ने अभी दिल्ली में भाजपा के प्रमुख केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर उन्हें यह प्रस्ताव दे रहे हैं कि अगर भाजपा उत्तराखंड में सरकार बनाने को तैयार हैं तो ये पांचो विधायक अपनी विधानसभा की सदस्यता छोड़ देंगे, इस कार्य के एवज में यह बिजनेस हाउस भाजपा वालों को एक मुंहमांगी रकम देने को भी तैयार है, बिचारे रावत करें तो क्या, अपनी गद्दी बचाएं कि सरकार चलाएं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!