उमा की नज़र यूपी पर |
May 11 2016 |
केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी शनैःशनैः यूपी की राजनीति में सक्रिय होने का उपक्रम साध रही हैं। पिछले दिनों दिल्ली में उन्होंने अपने आवास पर कुछ चुनींदा पत्रकारों को भोजन पर आमंत्रित किया। और उन्होंने पत्रकारों से अपने मन की बात शेयर की, कहा-‘यूपी में विकास नहीं विनाश हो रहा है। फिर उन्होंने कहा कि ‘वैसे तो मैं केंद्र में आकर खुश हूं, और प्रदेश की राजनीति में फिर से नहीं घुसना चाहतीं, पर पार्टी के लोग चाहते हैं कि मैं सीएम के लिए अपना दावा पेश करूं।‘ इस पर महाराष्ट्र के एक पत्रकार ने चुटकी ली-‘दीदी आप किस स्टेट की बात कर रही हैं‘ उमा ने बताया कि वह यूपी की बात कर रही हैं, इस पर उस पत्रकार ने उतने ही भोलेपन से पूछा-‘पर आप तो एमपी की हैं।‘ सूत्र बताते हैं कि इस बात पर नाराज़ होकर मंत्री साहिबा भोजन से उठ कर घर के अंदर चली गईं। बाद में जब उस पत्रकार ने माफी मांगी, तब कहीं जाकर यह मामला रफा-दफा हो सका। |
Feedback |