जब दो महिला सांसद भिड़ीं

August 08 2017


यूपी के एक भाजपा सांसद ने अपने सांसद फ्लैट पर डिनर का कार्यक्रम रखा, इस रात्रि भोज में थोकभाव में यूपी के भाजपा सांसदों की हिस्सेदारी थी, प्रकाश जावेड़कर, अनंत कुमार समेत कई केंद्रीय मंत्री भी उस डिनर में मौजूद थे। कि अचानक किसी बात पर, एक दिलजले जज्बात पर भाजपा की दो फर्स्टटाइमर महिला सांसदों में तनातनी हो गई, बात तू-तड़ाके से शुरू हुई और मामला हाथापाई तक जा पहुंची। मामले की उग्रता व तीव्रता को देखते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री निरंजना ज्योति को इन दोनों महिला सांसदों को शांत कराने का जिम्मा सौंपा गया। पर तब मामला और बिगड़ गया जब इनमें से एक महिला सांसद मंत्री महोदया से ही उलझ गईं। भौंचक मेजबान के होश फाख्ता थे कि कहीं मामला और न बिगड़ जाए और केंद्रीय मंत्रिमंडल में शोभा बढ़ाने का उनका सपना-सपना ही रह जाए। चुनांचे उन्होंने खुद मैदान संभाला, अपनी साथी सांसदों को किसी भांति शांत कराया, मेजमान जब वापिस अपनी जगह पहुंचे तो देखा कि उस टेबुल पर शोभायमान तमाम मंत्रिगण वहां से रूखसत हो चुके थे, किसी अनहोनी की आशंका से त्रस्त होकर।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!