बदल गया मीडिया

November 25 2014


कांग्रेस ने दिल्ली की सल्तनत गंवाई, बड़े मीडिया हाउस का भरोसा भी गंवा दिया है। नहीं तो कम से कम 9 न्यूज चैनल के मालिकों को कांग्रेस ऑफिस से कथित तौर पर फोन गया कि वे मोदी का ऑस्ट्रेलिया से लाईव भाषण रोक दें और उसकी जगह सोनिया का भाषण दिखाएं। इक्के-दुक्के चैनलों ने सोनिया के भाषण के संपादित अंश तो दिखाए, पर टीआरपी की चाशनी से सराबोर मोदी के लाइव को रोकने का जोखिम नहीं उठा पाए।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!