दीदी के मिशन’19 को धार देंगे तृणमूल सांसद

July 31 2016


ममता बनर्जी को बंगाल की 16 की महाजीत ने 19 के सपने दिखा दिए हैं। 2019 के आम चुनाव के लिए दीदी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है, पिछले दिनों जब दीदी दिल्ली पधारीं तो सिर्फ इसी वजह से उन्होंने दो दिनों तक यहां प्रवास किया। तृणमूल सांसदों को रात्रि भोज पर आमंत्रित किया और उनसे अपनी दिल की बातें शेयर की। दीदी को लगता है कि अगर अभी से जुटा जाए तो फिर अगले आम चुनाव में बंगाल में 35-36 सीटें लाई जा सकती हैं। दीदी ने 5 सांसदों का एक कोर ग्रुप बना सौगत राय को उसका संयोजक नियुक्त किया है, इस कमेटी का काम तीसरे मोर्चे को पुनर्जीवित कर इसके नेताओं से दीदी का सीधा संवाद स्थापित करवाना है। कोर कमेटी के हर सदस्य के जिम्मे कुछ राजनैतिक दलों को साधने का काम सौंपा गया है, कोर ग्रुप उस राजनीतिक दल से बेहतर संवाद स्थापित कर उसे दीदी के पक्ष में तैयार करेगा। मसलन सौगत राय को जैसे कांग्रेस व एनसीपी का जिम्मा दिया गया है, तो डेरेक-ओ-ब्रॉयन बीजू जनता दल के संपर्क में रहेंगे। सूत्र बताते हैं कि दीदी ने सांसदों की अपनी इस बैठक में साफ कर दिया कि पार्टी सांसदों को भाजपा के साथ भी अपने रिश्ते मधुर बना कर रखने चाहिए। जब इस कोर कमेटी से दिनेश त्रिवेदी को बाहर रखा गया तो त्रिवेदी ने अनुनय भाव से दीदी से विनती की-‘मेरा रिश्ता तो हर दल से है और आपने मुझे कोर कमेटी में ही नहीं रखा।’ तो मौके की नज़ाकत को भांपते दीदी ने पलटवार किया-‘सही है, आपके हर पार्टी से अच्छे रिश्ते हैं, सिवा हम से।’ और डिनर की मोमबतियां बुझ गईं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!