…और अंत में

October 21 2014


जयललिता और नरेंद्र मोदी के संबंधों में तब ही तल्खी आ गई थी, जब जयललिता मोदी से अपनी दोस्ती को नारअंदाज करते ‘चौथा मोर्चा’ के गठन की कवायदों में जुटी रही, यह इस लोकसभा चुनावों के पहले की बात है, अब जब मोदी की बारी आई है तो न तो केंद्र सरकार और न ही सीबीआई की ओर से तमिल महारानी को कोई मदद की खुराक पहुंच पाई, क्योंकि मोदी का फलसफा बड़ा साफ है-जैसे को तैसा!

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!