ऐसे फंसे उपाध्याय |
November 10 2014 |
मोदी के स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के चक्कर में दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने अपनी खासी किरकिरी करा ली, वह भी ऐसे वक्त में जबकि दिल्ली में चुनाव होने हैं। सूत्रों की माने तो नई दिल्ली स्थित इंडिया इस्लामिक सेंटर के बाहर झाड़ू लगाने का मूल आइडिया दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग का था, नजीब मुसलमानों के नए रहनुमा बनकर उभरना चाहते हैं, इस ड्राईव के लिए उन्होंने सबसे पहले इंडिया इस्लामिक सेंटर के अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी से बात की जो भारत के एक बड़े मीट एक्सपोर्टर हैं और भाजपा की ओर झुकाव रखने वाले भी। माना जाता है कि फिर जंग व कुरैशी ने मिलकर ‘आप’ नेता शाजिया इल्मी को सतीश उपाध्याय के साथ मिलकर झाड़ू लगाने को तैयार किया, पर प्रकारांतर में जो घटित हुआ उससे इन महानुभावों की मंशाओं पर झाड़ू फिर गया लगता है। |
Feedback |