ऐसे चमकेंगे युवराज |
January 05 2014 |
सोशल मीडिया में नमो के मुकाबले राहुल को चमकाने की कांग्रेसी कवायद जोरों पर है। दीपेंद्र हुड्डïा के नेतृत्व में काम करने वाले गुरूद्वारा रकाबगंज रोड स्थित कांग्रेस के वॉर रूम में नई भत्तियों का दौर जारी है, अभी हालिया दिनों में डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों की भत्र्ती वॉर रूम में की गई है, जिनमें से ज्यादातर लोगों को सोशल मीडिया की देख रेख में लगाया गया है, सनद रहे कि भाजपा के वॉर रूम में भी 100 से ज्यादा लोग सोशल मीडिया की जिम्मेदारियों को संभालते हैं। जो वेब टूल के बहुआयामी इंटरनेट विद्याओं जैसे टिï्वटर, फेसबुक, हैंगआउट, गुगल प्लस, यू टï्युब, पोडकास्ट को हेंडल करते हैं। रही बात चुनाव प्रचार की रणनीतियां बुनने की तो इस मामले में राहुल मोदी की तुलना में कहीं ढ़ीले पड़ गए हैं, चुनांचे कैंपेन को लेकर पिछले चार महीनों से कोई मीटिंग नहीं हुई है, कैंपेन कमिटी में शामिल नेताओं को दरकिनार करते चुनाव प्रचार से जुड़े तमाम अहम फैसले जयराम रमेश, सुमन दुबे और कनिष्क सिंह ले लेते हैं। कनिष्क व राहुल की सोच इस बारे में एक जैसी है कि चुनाव प्रचार को अंजाम देने का काम विज्ञापन व परसेप्शन मैनेजमेंट कंपनियां कहीं ज्यादा अच्छी तरह से कर सकती है, राहुल इस मामले में ओबामा और आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार के तरीकों के कायल हैं। |
Feedback |