मोदी तक पहुंचने का रास्ता

June 21 2014


दिल्ली का निजाम क्या बदला, ज्यादातर लोगों के लिए नए निजाम तक पहुंचने का रास्ता बेहद दुरूह हो गया है। केंद्र में मंत्री बनने को लालायित कई भाजपा सांसद समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर मोदी के दिल तक पहुंचने का रास्ता कहां से होकर गाुजरता है। कॉरपोरेट लॉबिंग में माहिर झारखंड से भाजपा के एक सांसद ने अभूतपूर्व छलांग मारते हुए नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी से अपने तार जोड़ लिए, तब इस सांसद महोदय को पीएमओ के उनके एक मित्र अधिकारी ने समझाया कि प्रधानमंत्री अपने शासकीय फैसलों में अपने परिवार की कतई नहीं सुनते और ऐसी पैरवी से चाहे उनका भला हो न हो, नुकसान जरूर हो जाएगा। सो अब इस सांसद महोदय को राजनाथ व सुषमा के घर के चक्कर लगाते देखा जा रहा है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!