…और अंत में |
September 18 2016 |
इस दफे के पंजाब चुनाव में मतदाताओं के एक नए किस्म का ध्रुवीकरण देखने को मिल सकता है, हालिया दिनों में चुनाव आयोग ने मतदाता सूची से कोई 24 लाख ऐसे वोटरों के नाम हटा दिए हैं, जो किसी न किसी वजह से सक्रिय नहीं थे। सूत्र बताते हैं कि इसमें से ज्यादातर वोटर विदेशों में जा बसे हैं और इनके नाम के वोट अधिकांशतः सत्ता पक्ष की झोली में जाते रहे है। पंजाब में 18 लाख नए युवा वोटरों का अभ्युदय हुआ है, माना जा रहा है कि इनमें से अधिकतर का झुकाव ’आप’ की तरफ है। 65 फीसदी युवा जो चिट्टा (ड्रग्स) के प्रभाव में हैं, उनके परिवार वाले सत्ताधारी अकाली दल के विरोध में वोट डाल सकते हैं, कुल मिलाकर इसे एडवांटेज आप की स्थिति माना जा सकता है। |
Feedback |