क्रिकेट के भगवान का नया मुकाम |
June 04 2012 |
हिन्दुस्तां में क्रिकेट के भगवान कहे जाने सचिन तेंदुलकर ने आखिरकार वक्त निकाल ही लिया राज्यसभा में अपने शपथ ग्रहण के लिए। सोमवार की सुबह वे दिल्ली पहुंचेंगे और एयरपोर्ट से सीधे संसदीय राज्य मंत्री राजीव शुक्ला के उनके 5 सफदरजंग रोड स्थित सरकारी निवास को जाएंगे। वहां चाय-नाश्ते के बाद सचिन शुक्ला जी के साथ उनकी ही गाड़ी में संसद भवन की ओर प्रस्थान करेंगे, अब तक यही संभावना व्यक्त की जा रही है कि सचिन संसद भवन के गेट नंबर 12 से संसद में प्रवेश करेंगे, पर मीडिया व कैमरों की भीड़ के मद्देनजर आखिरी वक्त भी सचिन का प्रवेश द्वार बदल सकता है, शपथ ग्रहण के बाद सचिन उप राष्ट्रपति से औपचारिक मुलाकात करेंगे, उसी रोज शाम को 4 बजे उन्होंने प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा है, सोमवार की शाम ही सचिन मुंबई के लिए वापिस लौट जाएंगे। सियासत व पीआर में माहिर शुक्ला जी ने अपने ‘रेखा-एक्सपीरियेंस’ से कई सीख ले ली है, रेखा भी अपने शपथ ग्रहण के रोज सीधे शुक्ला जी के सरकारी आवास पर पहुंची थीं फिर वहां से संसद भवन। पर वहां पत्रकारों की इस कदर रेलमरेल थी कि वे बहुत देर तक तो अपनी कार से बाहर नहीं आ पाईं थी, शुक्ला जी सचिन को लेकर इतने चिंतित नहीं हैं, वे जानते हैं कि सचिन मीडिया फ्रेंडली हैं और पत्रकारों को हेंडिल करना उन्हें बखूबी आता है, शुक्ला जी भी एक पूर्व पत्रकार रह चुके हैं और सचिन ने उन्हें भी अब तक ठीक-ठाक ‘हेंडिल’ किया है। |
Feedback |