राहुल हुये कूल |
October 22 2015 |
राहुल गांधी बदल रहे हैं और अपनी कार्यषैली बदलने का भरसक यत्न भी कर रहे हैं सो पार्टी क्षत्रपों के प्रति भी उनके नज़रिये में किंचित बदलाव देखा जा सकता है, जब पिछले महीने पंजाब कांग्रेस के क़द्दावर नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह राहुल से नई दिल्ली स्थित उनके निवास पर मिले थे तब राहुल का रवैया कैप्टन के लिए तल्खी भरा था। चूंकि कैप्टन चाहते थे कि पंजाब के आने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें बतौर सीएम कैंडिडेट प्रोजेक्ट किया जाय, जबकि राहुल चाहते हैं कि अगर पार्टी बहुमत में आती है तो विधायकगण अपना नेता चुनें। कैप्टन रूठ कर पंजाब चले गये और जब हालिया दिनों में भाजपा के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ने लगी तो राहुल फौरन हरकत में आये और उन्होंने कैप्टन को मनाने के लिए अपने दूत भेजने षुरू कर दिये, माना जा रहा है कि रूठे कैप्टन को मनाने का जि़म्मा अंबिका सोनी को सौंपा गया है, सूत्र बताते हैं के सोनी ने कैप्टन को समझा लिया है कि पार्टी कोई बीच का रास्ता निकाल लेगी, जल्दबाजी में वे कोई आत्मघाती कदम ना उठायें। सूत्र खुलासा करते हैं कि कुछ राहुल वफादारों ने कैप्टन के खास सिपहसालार सुनिल जाखड़ से भी बात की है। सब ठीक रहा तो डैमेज कंट्रोल के मद्देनज़र बिहार चुनावों के बाद कैप्टन और राहुल की एक निर्णायक मुलाक़ात हो सकती है। |
Feedback |